संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव अज्योरी में हाइवे किनारे लगा शीशम का भारी पेड़ रिमझिम बरसात के चलते सोमवार दोपहर 12 बजे बीच सड़क पर उखड़ कर गिर गया इस दौरान हाइवे पर कोई वाहन नहीं था जिससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई सूचना पर मौके पर पहुंचे बीबीपुर चौकी पुलिस ने टोल क्रेन की मदद से पेड़ हाइवे सड़क से हटवाकर किनारे करवाया इसी बीच, तब तक हाइवे के दोनों ओर लगभग 2 किमी. तक लम्बा जाम लगा रहा बरसात के चलते छोटे वाहन ऑटो,कार जल्दबाजी में फिसल कर हाइवे किनारे फंसे रहे! वाहनों को किनारे फंसा देखकर यात्री वाहन छोड़कर पैदल ही चल पड़े! हलांकि सजेती पुलिस हाइवे किनारे फंसे वाहनों को भी राहगीरों की मदद से रोड की तरफ करवाकर यातायात बहाल कराया।
देखे फोटो।