फतेहपुर। जिले थाना धाता क्षेत्र के अंतर्गत कबरहा गांव के समीप हुआ भीषण हादसा जिसमें इलाज करा कर लौट रहे बुजुर्ग जो की साइकिल से अपने गांव की ओर जा रहे थे उनके ऊपर ट्रक चढ़ गया और बुजुर्ग के चीथड़े उड़ गए जैसा की में दिख रहा है पुलिसकर्मी ग्लव्स लगाकर उसके मांस के टुकड़ों को एकत्रित करते हुए नजर आ रहे हैं इस भीषण हृदय विदा रक दृश्य को देखकर बड़े बड़ों का कलेजा फट गया वही मृतक की जेब से मिले पैथोलॉजी के सामानों से उसके निवास का पता चला सूचना मिलते ही उनके परिजन पहुंचे और चारों तरफ कोहराम मच गया चीख पुकार सुनकर लोगों का कलेजा काप गया सूचना लिखे जाने तक मृतक के शरीर को पुलिस ने अपनी गाड़ीमें रख थाने की ओर रवाना हो चुके थे।