संचारी रोग नियंत्रण अभियानः के अंतर्गत उपजिलाधिकारी द्वारा विभागों के अधिकारियों की ली गई महत्वपूर्ण बैठक घर-घर जाकर,1 से 31 जुलाई तक होगा सर्वे

0
36

सरसौल,कानपुर।नरवल तहसील कार्यालय में एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया,इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे विशेष रूप से संचारी रोग अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा। इसके साथ ही दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना है।दस्तक अभियान के दौरान आशा और आंगनवाडी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इनके द्वारा बुखार, दस्त, फाइलेरिया और अन्य बीमारियों की जानकारी एकत्र की जाएगी।साथ ही सर्वे के दौरान सभी परिवार के सदस्यों के आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से,सीएचसी अधीक्षक
डॉ. अजीत कुमार सरसौल, तनवीर, मो. कासिम, करुणा सचान, अक्षय जायसवाल,अंशुमान, इंद्रपाल सिंह, अमन साहू, विश्वजीत, अनुपम सैनी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here