फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में कालीचरण हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल पीड़ित परिवार से मिल कर संवेदना व्यक्त करने बिरनई गांव जा रहे थे।जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में नाकामंदी करने के बाद भी पीड़ित परिवार से मिलने को डा आर एस पटेल को पुलिस नहीं रोक पाई। सरदार सेना के अध्यक्ष पीड़ित के घर मिलने पहुंच ही गए तो वहीं बिन्दकी थाने में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को रोककर बैठा लिया गया!
थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में कालीचरण उत्तम की हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध और पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने के लिए सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुलिस के पहरे से बचते बचाते पीड़ित परिवार के घर मिलने जा पहुंचे। परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। डॉ आर एस पटेल ने बताया कि बनारस से चलने के बाद मुझे और कई जनपदों से आ रहे सरदार सेना के प्रतिनिधि मंडलों को कई जगह रोका गया।पूरी रात चलने के बाद आज मैं अपने पीड़ित परिवार से मिला उनका दुख दर्द सुनकर मन में बहुत ही दुखद भाव जागृति हुए है।मैं पीड़ित परिवार के साथ तन मन धन से मदद करने को तैयार हूं।अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पूरा प्रदेश का पटेल समाज हजारों की संख्या में आकर फतेहपुर में आंदोलन करेगा।पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद व सुरक्षा दिलाने के लिए जिले आला अधिकारी डीएम एसपी से मांग की है।