थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी, जनसमस्याओं को मौके पर सुना और दिए त्वरित समाधान के निर्देश

0
37

उन्नाव।जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना अजगैन में आयोजित थाना समाधान दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आम नागरिकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि समाधान दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि आमजन की समस्याओं के निवारण का एक प्रभावी मंच है।
क्या कहा अधिकारियों ने?
डीएम गौरांग राठी ने कहा:
“जनता की शिकायतों का मौके पर निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर शिकायत को संवेदनशीलता से लिया जाए और निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।”
एसपी दीपक भूकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
“थाने पर आने वाले हर पीड़ित के साथ संवेदनशीलता और सहानुभूति से पेश आएं। कोई भी फरियादी निराश होकर वापस न लौटे, यह सुनिश्चित किया जाए।”
समाधान दिवस में आईं ये प्रमुख समस्याएं:
भूमि विवादों से जुड़ी शिकायतें पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा के मामले, पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने की शिकायतें, नाली-खड़ंजा व गांव स्तर की विकास कार्यों से जुड़ी समस्याएं
अधिकारियों ने सभी शिकायतों को मौके पर दर्ज कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here