मासूम से दरिंदगी पर जन आक्रोश

0
31

उन्नाव।मासूम बच्ची से रेप व हत्या के विरोध में उन्नाव में बवाल ग्रामीणों ने किया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे जाम
स्थान, औरास थाना क्षेत्र, उन्नाव शुक्रवार को छह वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी और फिर हत्या की दिल दहला देने वाली घटना के बाद शनिवार गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा।सैकड़ों ग्रामीणों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
हाथों में लाठी, नारों में आक्रोश
सड़क पर बैठे ग्रामीणों ने “बलात्कारी के घर चलाओ बुलडोजर” “पुलिस प्रशासन हाय-हाय” जैसे नारों से पूरा इलाका गुंजा दिया।
ग्रामीणों की मांगें:
आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी दी जाए पीड़िता के परिवार को मुआवजा और सुरक्षा मिले आरोपी के घर पर बुलडोजर चले
औरास थाने पर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई हो
पुलिस प्रशासन अलर्ट — भारी फोर्स तैनात
बवाल की सूचना पर CO बांगरमऊ अरविंद चौरसिया एसओ औरास, और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
करीब तीन घंटे के जाम और प्रदर्शन के बाद, CO के आश्वासन पर एक्सप्रेसवे से जाम हटाया गया।
CO का आश्वासन:
“आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।”
गुरुवार रात लापता हुई मासूम बच्ची का शव शुक्रवार को गांव के बाहर राजबहे में पड़ा मिला।
पोस्टमार्टम में बलात्कार और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गांव में मातम, न्याय की मांग तेज
पूरे गांव में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है। लोग नजीर बनने वाली कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here