करेंट की चपेट से अधेड़ की मौत

0
26
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती कस्बा में शनिवार सुबह 7 बजे कपड़े धुल कर फैलाते समय अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई!
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!

सजेती थाना कस्बा निवासी 55 वर्षीय दयाराम निषाद की पत्नी शनिवार सुबह 7 बजे घर के पीछे कपड़े धुलकर जीआई तार में सुखाने के लिए फैला रही थी तभी पास में निकले बिजली के पतले तार खुला होने से गीला कपड़ा होने से दोनों तारों में छू जाने से पास में ही जी आई तार पकड़े खड़े दयाराम करंट की चपेट में आकर तार में चिपक गया आनन फानन परिजन सीएचसी घाटमपुर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा है!
मृतक के चार बेटियां प्रीती,रामकली,शिवकली, रमाकांती दो बेटे अरुण कांत,रामबीर हैं! किसी भी बेटे,बेटी की शादी नहीं हुई है!चार बेटियों दो बेटों के सिर से पिता का साया उठ चुका है! दुःखद घटना से मृतक की पत्नी विद्या देवी सहित परिजनों का रो-रो बुरा हाल है!एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी!

मृतक दयाराम निषाद फाइल फोटो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here