संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव अमौली निवासी राजेश सिंह की 21 वर्षीय इकलौती बेटी ने घर के कमरे में बल्ली के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी! बताया गया घटना के समय घर में सभी लोग मौजूद थे! सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!
मृतिका के दो भाई सुयश सिंह, कल्लन सिंह हैं! बड़ा भाई सुयश पिछली भर्ती में पुलिस में भर्ती हो गया था जो बरेली में ट्रेनिंग कर रहा है! जब कि कल्लन सिंह पिता का खेती किसानी में सहयोग करता है! बेटी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि सूचना मिली थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही पुष्टि हो पाएगी!