फ्लायर,आई लव यू मेडिकल कालेज शीर्षक, टैबलेट पाकर जी.एन.एम छात्राएं हुई प्रफुल्लित, 64 छात्राओ को वितरित किये गए टैबलेट

0
26

कानपुर। “आई लव यू” मेडिकल कालेज सुनने में बडा अजीब लग रहा है ,लेकिन जब जी.एन.एम की छात्राओ को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत उन्हें टैबलेट मिला। टैबलेट मिलने की खुशी में जी.एन.एम छात्राओ ने कालेज की फैक्ल्टी के साथ ही प्राचार्य डॉ संजय काला का आभार जताया।
उ.प्र. की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत मेडिकल कालेज में जी.एन.एम कर रही प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की लगभग 64 छात्राओ को लाला लाजपत राय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह की उपस्थित में टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट मिलने का उत्साह छात्राओं के चेहरे पर साफ झलक रहा था। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ नीना सिंह, कैम्पस प्रभारी डॉ अनुराग रजौरिया, अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बचचा की सीएमएस डॉ अनीता गौतम समेत समस्स्तत स्टॉफ मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here