संवाददाता,घाटमपुर।भीतरगांव के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार दोपहर भगवान जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा में भक्त डीजे की धुन पर थिरकते रहे। यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान भक्तों ने रास्ते में जगह-जगह लगे स्टॉल के प्रसाद का आनंद लिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल रहा तैनात
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जय बाबा जगन्नाथ कमेटी के अध्यक्ष आमुख सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इससे पहले भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का पूजन अर्चन करने के बाद उन्हें रथ पर बैठाया गया। जिसके बाद यात्रा बेहटा-देवरा मार्ग होते हुए भीतरगांव-साढ़ मार्ग के रास्ते से बेहटा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में पहुंचे भक्तों ने भगवान जगन्नाथ महाराज के दर्शन किए।
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया,गांव निवासी अजीत सिंह राजावत, आशीष और सौरभ चंदेल ने बताया कि हम प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर उनकी सेवा करते हैं। हम 11 भक्त भगवान जगन्नाथ की रथ को खींचकर भगवान को कस्बे में भ्रमण करवाते हैं। रथ यात्रा के दौरान भक्त डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए डीजे की धुन पर युवकों की टोली एक ओर चल रही थी तो महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, महिलाए भी डीजे की धुनपर थिरकते हुए आगे बढ रही थीं।
पुलिस सुरक्षा के घेरे में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा को गांव की विभिन्न गलियों से निकाला गया। इस दौरान सर्किल फोर्स के साथ पीएसी तैनात रही। रथ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर घाटमपुर एसीपी कृष्ण कांत यादव मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। एसीपी कृष्ण कांत यादव ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
देखे फोटो।