उन्नाव। के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल की स्थापना हो चुकी है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर जिम के लिए एक पुरुष और एक महिला ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन बुधवार के शाम तक जमा करना होगा। आवेदन के साथ सीवी, ट्रेनर से संबंधित प्रमाण-पत्र, योग्यता प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण-पत्र की दो-दो प्रतियां देनी होंगी। ट्रेनर की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जिलाधिकारी से 30 जून को स्वीकृति मिलने के बाद चयनित ट्रेनर्स 1 जुलाई से काम शुरू करेंगे। यह भर्ती जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति उन्नाव के अंतर्गत की जा रही है।