अपनी सजगता से रेल की बड़ी दुर्घटना को बचाने वाले दरौली गांव के सृजन मिश्रा को किया सम्मानित

0
21

उन्नाव।सफीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवम अर्चना परिषद के अध्यक्ष भाजपा नेता सौरभ बाजपेई ” राजा बेटा” ने अपनी सजगता से रेल की बड़ी दुर्घटना को बचाने वाले दरौली गांव के सृजन मिश्रा को सम्मानित करते हुए उसके साहसिक कार्य की सराहना कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सोनू कुमार श्रीवास्तव,दीपू मिश्रा, वीरेंद्र मिश्र,अशोक कुशवाहा, रुस्तमुद्दीन,नगर पंचायत के लिपिक होरीलाल सहित नगर पंचायत कर्मी,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।उल्लेखनीय हो विगत 19 जून को कानपुर~बालामऊ रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंस जाने से रेलवे पटरी उखड़ जाने की आशंका को देखते हुए उधर से गुजर रहे दरौली गांव के छात्र सृजन मिश्रा ने ट्रेन नंबर 54336 जो उसी पटरी पर आ रही थी को अपनी सूझबूझ से दरौली रेलवे क्रासिंग के निकट रोक कर एक बड़ी दुर्घटना को बचाया था।सृजन मिश्रा के इस साहसिक कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here