कानपुर। के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा आपरेशन सिंदूर कप 2025 का आयोजन किया जाएगा आपको बता दे कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्यवाही में आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया, जिससे आतंकवादियों और आतंक को शरण देने वालों को मुंह की खानी पड़ी थी। आपरेशन सिंदूर के उस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सांसद और सेना के जवानों के बीच मैत्री मैच खेला जायेगा। 29 जून को होने वाले मैच के विषय में जानकारी देते हुए कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने ग्रीन पार्क में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आपरेशन सिंदूर के तहत ट्वेंटी ट्वेंटी मैच का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पहलगांव की आतंकी घटना के बाद हमारी सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, जिसकी धमक देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी। उनका कहना था कि आपरेशन सिंदूर को स्थगित नहीं किया गया है, बल्कि कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है, लेकिन यह चेतावनी दी गई है कि अगर दुबारा पाकिस्तान ने ऐसी कोई करायना हरकत की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। सांसद रमेश अवस्थी का कहना था कि यह मैच राजनीति से हटकर होगा, इसलिए इस मैच में विपक्ष के विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।