उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद उन्नाव की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई

0
18

उन्नाव।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद उन्नाव की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में प्रकाश गेस्ट हाउस में संपन्न हुई ।बैठक में प्रांतीय निर्देशानुसार पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों के मर्जर के विरोध में 27जून 2025 को सभी विकास खण्डों में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी गणों के माध्यम से देने पर विचार किया गया ।पदाधिकारी गणों ने शासन की इस व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस आदेश से गरीब मजलूमों के बच्चों से शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार छीना जा रहा है ।शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गतबच्चों को 01 किलोमीटर की परिधि के अंदर विद्यालय उपलब्ध कराना आवश्यक है किंतुइस व्यवस्था में विद्यालय दूर हो जाएंगे ।यहां पर नन्हे मुन्ने बच्चोंको जाना कठिन होगा और उनकी शिक्षा व्यवस्था भंग हो जाएगी अथवा निजी विद्यालयों में उनका शोषणकिया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष अनुपम मिश्र ने कहा कि शासन के इस काले शासनादेश को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जनपद का शिक्षक इस शासनादेश के विरोध में संघर्ष हेतु तैयार है ।महामंत्री राम जन्म सिंह ने कहा 27 तारीख को प्रत्येक विकासखंड में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे तथा उनसे अनुरोध करेंगे कि गांव की सांस्कृतिक विरासत ,स्थानीय भाषिकता और बच्चों के सामुदायिक जुड़ाव को नष्ट करने की इस प्रक्रिया को तत्काल रोकें अन्यथा इससे न केवल शिक्षा की निरंतरता बाधित होगी बल्कि छात्र संख्या में गिरावट और अंततः बाल श्रम या बाल विवाह जैसे खतरों की वापसी भी संभव है ।मर्जर या पेयरिंग शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाने की बजाय बच्चों की ऊर्जा व समय और रुचि को बलि देने जैसा है ।शिक्षकों के संदर्भ में भी यह मर्जर एक अघोषित विस्थापन है ।बेरोजगारी के इस युग में विद्यालय बंद होने पर शिक्षकों की संख्या भी कम होगी,नई नियुक्तियां नहीं होगी ।संरक्षक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की भावनाओं तथा गरीब बच्चों की शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश को निरस्त किया जाए अन्यथा शिक्षक एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।आज की बैठक में मुख्य रूप से सुमंत रजनी वर्मा ,सरल कुमार ,मोतीलाल ,उमेश चंद्र,सुरेश कुमार, शिवकुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here