उन्नाव में दोहरी त्रासदी, करंट से बेटे की मौत, सूचना मिलते ही सड़क हादसे में पिता की भी जान गई

0
15

उन्नाव। जनपद के आसीवन क्षेत्र से जो घटना सामने आई, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मासूम अयांश की मौत बिजली करंट से हुई और कुछ ही देर बाद, सूचना मिलते वक्त उसके पिता विष्णु जायसवाल की भी सड़क हादसे में जान चली गई।
मामला रसूलाबाद कस्बे का है। सुबह करीब 10 बजे पांच वर्षीय अयांश घर में खेलते हुए दीवार पर लगे बिजली बोर्ड के पास पहुंचा। खेल-खेल में उसने बोर्ड में उंगली डाल दी। तेज करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। करंट के झटके से बोर्ड भी टूटकर उसके ऊपर गिर गया। परिजन उसे आनन-फानन में मियागंज सीएचसी लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की खबर विष्णु जायसवाल को मिली, जो उस समय ड्यूटी पर थे। वह शराब के ठेके में काम करते थे। सूचना मिलते ही वह बाइक से घर की ओर निकले, लेकिन रास्ते में माखी-रसूलाबाद रोड पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है।
एक ही दिन पिता-पुत्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां शिवानी जायसवाल का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कभी बेटे के शव को देखती हैं, तो कभी पति की देह को निहारकर बार-बार बेहोश हो जाती हैं। रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
परिजनों ने बताया कि विष्णु और शिवानी की शादी 2015 में हुई थी। उनके दो बेटे थे — बड़ा बेटा वेदांश तीसरी कक्षा में और छोटा अयांश यूकेजी में नेशनल पब्लिक स्कूल, रसूलाबाद में पढ़ता था।
चाचा अनूप जायसवाल ने बताया, “बच्चे को करंट लगने की खबर सुनकर भाई ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में ही हादसा हो गया। एक ही घर में दो जनाजे उठे हैं, परिवार पूरी तरह टूट गया है।”
पुलिस ने विष्णु जायसवाल का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मोहल्ले में शोक का माहौल है और हर कोई यही कह रहा है — ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here