दो व्हीलचेयर एवं दो स्ट्रैचर प्रदान किए गए

0
30

कानपुर।रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा श्री राम लला आरोग्यधाम हॉस्पिटल,रावतपुर गांव कानपुर नगर मेंदो व्हीलचेयर एवं दो स्ट्रैचर प्रदान किए गए। इसमें से एक व्हीलचेयर क्लब ट्रेनर रो. डा. नवीन मोहिनी निगम एवं रोटेरियन जी एस निगम और एक स्ट्रैचर रोटेरियन राजकुमार रस्तोगी एवं सोनी रस्तोगी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री राम लला आरोग्यधाम हास्पिटल की सेक्रेटरी नीतू सिंह नेअस्पताल के कार्यों की विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर आरोग्यधाम हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार डॉक्टर सौरभ सिंह एवं कोषाध्यक्ष श्री राधे श्याम उपस्थित रहे इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नीरव निमेष अग्रवाल द्वारा क्लब की अध्यक्ष संगीता गुप्ता एवं रोटेरियन प्रमोद गुप्ता को मेजर डोनर की पिन भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीडीएस रोटेरियन आशुतोष,क्लब सेक्रेटरी रो. शिखा गुप्ता,कोषाध्यक्ष रो. श्वेत गुप्ता,रो. सचिन गुप्ता,रो. रोहित ओमर,र्कीती ओमर,रो. डॉक्टर अवध दुबे,रो. निशांत वडेरा,रो. क्षितिज अग्रवाल,रो. अरुणेंद्र सोनी,रो. सूरज,रो. राजकुमार,श्याम तिवारी,रो. प्रदीप गुप्ता ,रो. राजीव मेहता एवं भावना मेहता,अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here