सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा स्थित बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय सरसौल, रेलवे स्टेशन में छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के साथ ही योग का अभ्यास भी किया इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की छात्रा अवनी सिंह चौहान को विश्वविद्यालय टॉपर आने पर शुभकामनाओं के साथ 11 हजार का चेक देकर सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि छात्रा ने विश्विविद्यालय के साथ ही महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इससे छात्र-छात्राओं को सीख लेने की जरूरत है। प्रबंधक सतीश वर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य उमा रानी मिश्रा, अरूण अवस्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देखे फोटो।