भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का हुआ समापन

0
43

सरसौल,कानपुर।भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा तहसील नर्वल वी वी ऐजुकेशन सेंटर में भव्यता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया जगत जननी की चेतना का संचार हो ,नशामुक्त परिवार हो इसी जनकल्याणकारी विशेष लक्ष्य का संकल्प लेकर, भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए , संगठन के प्रांतीय सचिव सोनी योगभारती जी ने बताया भगवती मानव कल्याण संगठन की विचार धारा पर चलकर लाखों लोगों के जीवन परिवर्तन आया है लाखों परिवार नशामुक्त हुए है, महिला शाखा जिलाअध्यक्ष सीमा उत्तम जी ने बताया आपके जीवन मे योग एक अहम् हिस्सा होना चाहिये,
मानव जीवन पाने के साथ एक ऋषिवर की यात्रा मिल जाए जीवन में इससे बड़े सौभाग्य नहीं होगा। आपका चयन गुरुवर ने समाज में परिवर्तन लाने के लिए किया है आप साधारण व्यक्ति नहीं है प्रबल संस्कार लेकर सत्कर्म को लेकर आए है, भगवती मानव कल्याण संगठन कानपुर जिला अध्यक्ष अनूप बाजपेयी जी बताया अपने बच्चों को भी इस यात्रा के अग्रेषित करें गुरुवर एक ऋषि है उनका लक्ष्य विराट है इसलिए उन्होंने कहा मै माता भगवती की कृपा से जिस लक्ष्य को लेकर आया हु उसे करके ही जाऊंगा।। भगवती मानव कल्याण संगठन जब किसी लक्ष्य के लिए आवाहन करे तो आगे बढ़कर कार्य करे।। ।हर माता पिता का कर्तव्य है आध्यात्मिक यात्रा को अपने तक सीमित मत करो। हम एक समाजिक ,आध्यात्मिक संगठन के कार्यकर्ता है समाज में जो बुराई है उनको दूर हमे करना है।। टीम प्रमुख चंद्रपाल जी ने कहा गुरुवर की विचार धारा हर गाँव तक पहुँचना है,
कार्यक्रम में संगठन नर्वल तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने उपस्थित समस्त जन समुदाय का आभार व्यक्त किया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here