पहली बारिश ने विकास कार्यो की खोली पोल,गांव की गलियां तालाब में नजर आयीं

0
26
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।भीषण गर्मी में मानसून आने पर सीजन की पहली बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रो में कराये गए विकास कार्यो की पोल खोल दी।बीते एक दिन पहले भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की साँस ली तो दूसरी ओर झमाझम बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रो में रह रहे वाशिंदों की मुश्किलें बढ़ा दी है।बारिश होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में नाला एवं नाली साफ सफाई न होने से सड़क के ऊपर लबालब पानी भर गया।जिससे गांव में रह रहे वाशिंदों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एक ऐसा ही मामला अमौली विकास खण्ड के गोविंदपुर बिलारी गांव का सामने आया है।जहाँ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो के लिए आये धन का दुरप्रयोग कर नालियों की साफ सफाई न करा कर धन का बंदर बाट करने के आरोप लगाये है। ग्रामीणों का कहना है बरसात के पहले नालियों की साफ सफाई व मरम्मती करण के लिए ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों व सचिव से लिखित एवं मौखिक शिकायत की गयी थी इसके बावजूद कोई कार्य नही कराया गया।आज सड़क और नाली गंदे पानी से भरे पड़े है।हम सभी ग्रामीणों के आलावा छोटे बच्चे व जानवर निकल कर चोटिल हो रहे है।जिम्मेदार अनसुना कर केवल आश्वासन दे समस्या का निस्तारण नही करा पा रहे है। समस्या ज्यो का त्यों आज भी बनी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here