अमौली,फतेहपुर।विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। वहीं परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी शिव गोपाल त्रिपाठी,ग्राम प्रधान कृष्णा देवी,सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।आयोजक एवम संचालक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने ताड़ासन,वज्रासन चक्रासन,पवनमुक्तासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन,ग्रीवासन सहित प्राणायाम के कई रूप बताएं और कराए।और उनसे होने वाले लाभ बताए।शिव गोपाल त्रिपाठी ने सभी लोगों से व्यस्त जीवनचर्या से खुद के लिए समय निकालकर योग को अपना कर स्वस्थ रहने की बात कही,और इस बरसात में कम से कम पांच वृक्ष लगाने की अपील भी की। संचालक शिक्षक ने लोगों को इस प्राचीन भारतीय विधा को निरोगी रहने का मूल मंत्र बताया।जीवन का आधार है योग करो और निरोग रहो से लोगो को प्रेरित किया।उन्होंने “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” के लिए योग का निहितार्थ एवम जीवन,स्वच्छ प्राण वायु हेतु वृक्षों की महत्ता बताते हुए,समस्त उपस्थित अतिथियों एवं आम जनमानस से इस मानसून सत्र में वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया,और सबकी उपस्थिति हेतु आभार जताया।योग सत्र के बाद सभी को पौष्टिक स्वल्पाहार व फल भी वितरित किए गए।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक उमेश कुमार, सरोज सोनकर राजेश कुमार,दीपा वर्मा,लोकेंद्र नाथ,शोभित उत्तम, शिल्पू सचान,सुनीता,जय रानी सहोद्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।