अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड के अंतर्गत बेहटा खुर्द गांव में बने पंचायत भवन में विधुत विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर चोरी से चला रहे विधुत उपकरणों में से एसी, कूलर,पंखा, वाटर कूलर,समर्सिबल,देखते हुए पंचायत भवन के पास लगे खम्बे से लाइट काट कर हिदायत देते हुए बताया की जितने विधुत उपकरण चल रहे है उसके अनुसार पांच से सात किलो वाट का लोड है।बकाया बिल जमा करने की हिदायत दे कर विभागीय कार्यवाही करने की बात कही।अचानक छापेमारी से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
स्थानीय जेई हरिकेश कुमार ने बताया है की खम्बे से चोरी से जोड़कर बिजली उपकरण चला रहे थे।छापेमारी की गयी है विभागीय बड़ी कार्यवाही की जायेगी।