ऊषा पॉपुलर शिक्षा संस्थान में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
30

सरसौल,कानपुर। सरसौल विकासखंड स्थित, माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) कानपुर नगर के द्वारा ऊषा पापुलर इंटर कालेज बौसर में योग दिवस पर योगा कार्यक्रम किया गया विश्व योग दिवस के मौके पर ऊषा पापुलर के प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे जीवन मे योग की बहुत ही महतता है
इसी क्रम में माई भारत युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) सरसौल ब्लॉक के अध्यक्ष हिमांशू मिश्रा के द्वारा बताया गया योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता है,आप सभी नियमित योग अवश्य करे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खण्ड सरसौल,योग प्रशिक्षक राजेश जी ,प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी, स्वप्निल विद्यार्थी, रुद्रराम, इंटरैक्ट को एडवाइजर प्रांजुल कुमार, सनी बी डी सी, एस एस प्रजापति जी, समाजसेवी जसवंत कुमार, भीतरगांव ब्लॉक कौशल विकास से प्रियंका यादव जी, असिस्टेंस सुमन जी , जयसन, रोली यादव, रश्मी, मुस्कान, शिवानी, सानिया, दीप्ति, सौम्या, हिमांशी,शिवानी निखिल, संस्कार,अक्षय अविनाश आदि उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here