जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ नर्वल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

0
35

सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विधानसभा स्थित,तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 185 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण शासनादेश में निर्धारित 7 कार्य दिवसों की समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे।

संपूर्ण समाधान दिवस में आयी अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रहीं। डीएम ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता पूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लेखपालगण क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें और किसी भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकरणों का समाधान स्थलीय सत्यापन और सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ किया जाए।

विभागवार प्राप्त प्रकरणों में राजस्व विभाग से 87, राजस्व व पुलिस संयुक्त से 17, विकास विभाग से 21, विकास व पुलिस संयुक्त से 18, विद्युत विभाग से 11, जल विभाग से 2, पूर्ति विभाग से 1, जिला पंचायत राज विभाग से 8, श्रम विभाग से 1, निबंधन विभाग से 1 तथा एनपीसीआई मोबाइल लिंक से संबंधित 2 आवेदन थे। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे, इसी क्रम में

दिव्यांगजनों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया 30 का प्रमाणपत्र बनाया गया

शिविर में 42 दिव्यांगजनों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिनमें से 30 को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि 12 को आगे की जांच हेतु रेफर किया गया।

इसके अतिरिक्त 4 दिव्यांगजनों के बैंक खाते एनपीसीआई से लिंक किए गए, 5 को दिव्यांग पेंशन हेतु पंजीकृत किया गया, 8 को सहायक उपकरण हेतु, 7 को आय प्रमाण पत्र तथा 3 को राशन कार्ड के लिए आवेदन भरवाया गया। शिविर में जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरित किए। विभिन्न विभागों की समन्वित सहभागिता से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, जिला अधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी नरवल विवेक मिश्रा, तहसीलदार विनीत पांडे, नायब तहसीलदार शिखा शुक्ला, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता कानपुर सीएमओ उदयनाथ, एसीपी चकरी अभिषेक पांडे, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here