अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कई स्थानों पर लगे योग शिविरो में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

0
86

बांगरमऊ, उन्नाव ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समूचे क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर योग शिविर लगाए गए। जिनमें बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा ले योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इन शिविरों में प्रातः काल से ही युवाओं से लेकर बच्चों व बुजुर्गों ने शिरकत की।
नगर के सण्डीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया एवं प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा किया गया।इस अवसर पर कानपुर से आई योग गुरु मनीष अरोरा ने बच्चों को बताया कि योग का मुख्य उद्देश्य यह है कि योग, शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि योग मानसिक तनाव को कम करता है तथा शरीर को लचीला बनाता है इसके करने से ताजगी आती हैं और शरीर में ऊर्जा का संचार बढ़ता है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को विभिन्न प्रकार के आसन अनुलोम विलोम , भद्रासन , कपाल भारती , सूर्य नमश्कार इत्यादि भी कराए, प्रबंधक रिज़वान अहमद ने भी योग के महत्व को बताते हुए कहा भारत की पहल पर वर्ष 2015 से सयुंक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पूरे विश्व मे लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, अतः सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए एवं समाज में भी लोगों को योग के प्रति जागरूक करना चाहिए, कार्यक्रम में प्रबंधक द्वारा योग गुरु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here