आरटीओ प्रवर्तन टीम के साथ सडक पर उतरे, बिना नम्बर प्लेट 42 वाहनो पर की कार्यवाही, वाहन चालको से किया अनुरोध, नम्बर प्लेट लगा कर चले, नही तो होगी कार्यवाही

0
24

कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर आरटीओ प्रवतर्न राहुल श्रीवास्तव प्रवर्तन टीम के साथ सडक पर उतरे और बिना नम्बर प्लेट के चल रहे 42 वाहनो पर प्रवर्तन की कार्यवाही की।
हाइवे पर बिना नम्बर प्लेट और मानक के विपरीत चले रहे वाहनो पर कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी ने आरटीओ प्रवर्तन विभाग को दिशा निर्देश जारी किए, जिसके क्रम में नवनियुक्त आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव अपनी प्रवर्तन टीम जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून, पीटीओ डी.के.सिंह व दीपक सिंह के साथ सागर हाइवे पहुंचे जहां उन्होंने बिना नम्बर प्लेट के दौड रहे 42 वाहनो पर नम्बर प्लेट न लगे होने पर कार्यवाही की। इसके साथ ही आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने वाहन स्वामियों एवं चालको से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनो पर मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट लगा कर चले अन्यथा ऐसे बिना नम्बर प्लेट संचालित वाहनो पर कठोर कार्यवाही विभाग द्वारा की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here