अहमदाबाद,नरोडा।में शादी के पाँच महीने के अंदर ही ससुराल वालों ने उसे छोटी-छोटी बातों पर परेशान करना और पीटना शुरू कर दिया। परिवार का पेट पालने के लिए परेशान विवाहिता अगर काम से देर से आती तो उसका पति उसके चरित्र पर शक करते हुए उसे परेशान करता। कुछ दिन पहले ही विवाहिता का पति उसे छोड़कर मुंबई चला गया। सुलह की सारी कोशिशें की गई लेकिन नाकाम होने के बाद विवाहिता ने नरोडा पुलिस स्टेशन में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नरोडा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला के भाई के साथ एक युवक काम करता था, जो अक्सर घर आता-जाता रहता था। युवती और युवक के बीच दोस्ती हो गई। और थोड़े समय में ही दोनों में प्यार हो गया शादी कर ली। शुरुआत में तो ठीक-ठाक था, पांच महीने तक दोनों का जीवन खुशहाल गुजरा। लेकिन इसके बाद सुसराल वालो के द्वारा युवती को प्रताड़ित किया जाने लगा। घर के खर्च और अन्य मामलों को लेकर पति समेत युवती को प्रताड़ित करते और मारपीट करते थे। साथ ही, अगर युवती काम से देर से आती तो ससुराल वाले झूठा शक कर किसी के साथ भागने वाली बात कहते थे।