असोहा,उन्नाव।पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं पद्मश्री से सम्मानित हृदयनारायण नारायण दीक्षित के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में इलाके भर आए उनके समर्थकों ने उन्हें सम्मानित किया।खास यह कि आयोजन में वर्षों बाद तमाम पुराने लोग भी नजर आए।अपार जनसमूह को देख श्री दीक्षित ने कहा उनके सपनों में जो कल तक था वह आज भी है बिना स्वप्न के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती। प्रत्येक को सपने देखना चाहिए।
पुरवा व्यापार मंडल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी गांव गांव संपर्क कर लोगों को आमंत्रित किया गया था।नतीजा अर्से बाद श्री दीक्षित के कार्यक्रम में भारी जनसमूह इकठ्ठा हुआ तमाम वह चेहरे भी नजर आए जो वर्षों से श्री दीक्षित से दूरी बनाए हुए थे।इलाके के तमाम प्रधान एवं जागरूक लोग टोलियों में आए और अपने साथ मोटी मोटी मालाएं,प्रतीक चिन्ह लेकर आए सम्मान समारोह भव्य एवं विशाल हो गया विधानसभा अध्यक्ष रहते श्री दीक्षित को इतना सम्मान पुरवा में इससे पहले नहीं मिला जो उन्हें पद्मश्री मिलने के बाद मिला।
हजारों की भीड़ पाकर श्री दीक्षित आज पूरे जोश में दिखे उन्होंने कहा की आपकी सुरक्षा और सम्मान उनके जीवन का उद्देश्य था और है।वह सदैव आपकी खुशहाली के सपने देखते हैं। जीवन के स्वप्न मायने रखते है सपनों के पीछे लक्ष्य है जब भी मौका मिले उसे पूरा कर देना चाहिए। श्री दीक्षित ने आगे कहा कि उन्होंने लोगों की पीड़ा को करीब देखा है बीघापुर तहसील का निर्माण पीड़ा और स्वप्न का ही परिणाम है।श्री दीक्षित ने भाजपा सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने जो किया उसकी सभी दल सराहना करते हैं।
सनद रहे कि इलाके भर से तमाम लोग श्री दीक्षित की जुबान से जो सुनने की लालसा लेकर आए थे न सुन पाने से निराश भी हालांकि सांकेतिक भाषा में उन्होंने बहुत कुछ कहा भी। हाहाहुती सम्मान समारोह को राव आईएएस कोचिंग के एम डी अंशुमान द्विवेदी,दर्शन एवं ज्योतिष शास्त्र के प्रोफेसर विपिन पाण्डेय,मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष कृष्ण चंद्र,उत्तम चंद्र लोधी,अरुण दीक्षित,
ठाकुर प्रसाद,रामभरोसे रावत,शिवकंठ त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव व संचालन वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र द्विवेदी ने किया।संजय गुप्ता,अमित सोनी,गंगा प्रसाद वर्मा,ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित,नियाज़ अहमद,बाबू रामप्रसाद यादव, सतीश त्रिपाठी,जयमूर्ति शर्मा,सरला सिंह, पंकज सोनी,अमित सोनी,रमेश गुप्ता, सतीश कुशवाहा,अतर सिंह अशोक मिश्र,सज्जन लोधी,कपिल त्रिपाठी,वीरेंद्र लोधी,रोहित शुक्ल आदि मौजूद रहे।
प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित।
पुरवा।पद्मश्री से सम्मानित पूर्व विधानसभाध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के सम्मान समारोह अवसर पर प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्रों को भी सम्मानित किया गया। ऋषिकुल इंटर कालेज की छात्रा अंशिका राना,रामकली बुद्धिलाल साहू शिक्षणळ संस्थान के छात्र अग्रवाल,सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज की छात्रा ज्योति त्रिवेदी,शिवचंद्र कुशवाहा,एम आर आर एस इंटर कॉलेज के छात्र राज वर्मा,छात्रा मोनी,बी ए ए एस इंटर कालेज के छात्र आशीष कुमार,छात्रा जोया कुरैशी को सम्मानित किया गया।