उपमन्यु कत्था इंडस्ट्रीज पर SGST का बड़ा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर

0
20

उन्नाव।में कत्था कारोबार से जुड़ी सबसे बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। उपमन्यु कत्था इंडस्ट्रीज और उसकी सहयोगी फर्मों पर एसजीएसटी विभाग की 18 अधिकारियों की विशेष टीम ने एक साथ छापा मारा, जिसमें करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और स्टॉक में भारी हेरफेर 5
सामने आई है।
छापे की कार्रवाई करीब 48 घंटे तक चली और फर्म संचालक ने मौके पर ही 35 लाख कर जमा कर कर चोरी की बात स्वीकार की। जांच अभी भी जारी है और आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
छापे का नेतृत्व और जगहें
यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड-1 सैमुअल पॉल एन, अपर आयुक्त ग्रेड-2 (SIB) संजय पाठक, और संयुक्त आयुक्त (SIB) ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई।
टीमों ने उपमन्यु कत्था इंडस्ट्रीज, उपमन्यु ट्रेडिंग कंपनी और उपमन्यु इंटरप्राइजेज के कानपुर और उन्नाव स्थित नयांगज, नौघड़ा, काहूकोठी और मोतीमोहाल स्थित गोदामों और ट्रेडिंग केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की।
जांच में क्या मिला?
स्टॉक बुक, इनवॉइस, उत्पादन रजिस्टर=समेत दस्तावेजों की गहन जांच में
घोषित स्टॉक और मौके पर मिले स्टॉक में भारी अंतर पाया गया।
अब तक की जांच में 3-4 करोड़ रुपये तक की कर चोरी का संकेत मिला है।
संयुक्त आयुक्त ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच में बड़े स्तर की अनियमितताएं सामने आई हैं। स्टॉक और दस्तावेजों को सील कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फर्म का कारोबार और प्रभाव
उपमन्यु कत्था इंडस्ट्रीज केवल उत्पादन ही नहीं बल्कि कत्था ट्रेडिंग का बड़ा नेटवर्क भी संचालित करती है। यही वजह है कि विभाग ने इसे हाई रिस्क इकाई मानते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम में कौन-कौन अधिकारी थे?
इस कार्रवाई में उपायुक्त अभिषेक कुमार चतुर्वेदी, सुषमा सिंह, दिनेश सिंह, सहायक आयुक्त विराट प्रताप सिंह, प्रशांत द्विवेदी, सुमित शिवा, राज्य कर अधिकारी आशुतोष दुबे, रज्जनलाल, गोपाल कृष्ण सारस्वत सहित 18 अफसरों की टीमें शामिल रहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here