आसमान से गिरी बिजली, एक महिला सहित 6 बकरियों की मौत

0
29

उन्नाव। जनपद के माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव बक्स खेड़ा गांव में गुरुवार शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में छह बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। शिव बक्स खेड़ा गांव निवासी रामराज की पत्नी ज्योति (35) तथा उनके पड़ोसी नरेश की पत्नी शकुंतला (40) सोमवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू होने पर खेतों से बकरियां लेकर वापस लौट रही थीं। बारिश तेज होती देख दोनों महिलाएं नजदीक के एक बड़े पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गईं ताकि बारिश से बच सकें।इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। इसकी चपेट में आने से ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शकुंतला गंभीर रूप से झुलस गई। साथ ही उनके साथ खड़ी छह बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही मर गईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आनन-फानन में शकुंतला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ज्योति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उधर, तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here