उन्नाव।जिले के पुरवा कस्बे में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बड़ा हादसा कर दिया। मौरावां से आ रहे खाली डंपर ने बिल्लेश्वर मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
डंपर की पहली टक्कर ट्रैक्टर-ट्राली से हुई, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और बाइक में जा भिड़ा। बाइक पर सवार आशीष (पुत्र शिव प्यारे), उनकी पत्नी ममता और 12 वर्षीय बेटा अंशुमान सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
डंपर यहीं नहीं रुका, अनियंत्रित वाहन ने पास से गुजर रहे ई-रिक्शा को भी अपनी चपेट में ले लिया। ई-रिक्शा में सवार शगुन (पुत्री जितेंद्र यादव), उर्मिला (पत्नी रामबाबू), सबा (पत्नी हसरत), अमन अवस्थी (पुत्र अजय अवस्थी), और जामिलून निशा (पत्नी रहमत अली) घायल हो गए।
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पुरवा ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल अमन अवस्थी और अंशुमान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ अजय कुमार सिंह, तहसीलदार राम शंकर और कोतवाल अमरनाथ यादव भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद मौके पर प्रदर्शन कर डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।





