जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

0
28
Oplus_131072

उन्नाव।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात सुदृढ़ीकरण, जामिंग की समस्या, सिटी प्लानिंग, अनफिट स्कूल वाहन आदि पर रोक आदि को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में शासन द्वारा अप्रूव किए गए ब्लैक स्पाॅटस पर आवश्यक कार्य जैसे बार मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, लाइट की व्यवस्था, हाईमास्ट, साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप आदि निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण करा लिए जाएं। साथ ही जहां पर दुर्घटनाएं रुक गईं हों, उनको ब्लैक स्पॉट्स की सूची से बाहर कर दिया जाए।उन्होने कहा कि शहर में जामिंग की समस्या को रोकने के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। डग्गामार/अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर पूर्णतया रोक लगे तथा ओवरलोडिंग को प्रतिबन्धित किया जाए। उन्होंने स्कूलों में चलने वाले वाहनों को लेकर सख्त निर्देश दिए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here