संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र हाइवे स्थित गुजेला गांव के पास डंपर और ट्राला की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर से डंपर के केबिन में परखच्चे उड़ गए। हादसे में डंपर चालक घायल हो गया। सजेती पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चालक को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया।जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव निवासी 50 वर्षीय देवी सिंह अपने साथी क्लीनर हमीरपुर के छानी निवासी धर्मेंद्र के साथ डंपर में मौरंग लादकर कानपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह डंपर लेकर कानपुर सागर हाइवे पर स्थित गुजेला गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्राला से आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि डंपर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में डंपर चालक देवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने एनएचआई की एंबूलेंस से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चालक देवी सिंह को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।