बांगरमऊ, उन्नाव।नगर के मोहल्ला भटपुरी स्थित जगदीश्वरी माता मंदिर का सोमवार को वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया गया। तत्पश्चात पंडित शशिनाथ शास्त्री के नेतृत्व में पंडित सुरेन्द्र शास्त्री व पंडित प्रवीण दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माताजी का श्रृंगार एवं हवन पूजन कराया गया। अंत में कन्या भोज एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। आयोजक जगदीश नारायण श्रीवास्तव, ओम नारायण श्रीवास्तव, दीप नारायण श्रीवास्तव, मोहनी श्रीवास्तव, हैप्पी श्रीवास्तव व रजत अवस्थी आदि भक्तगणों ने सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया।