बाँगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर रूरी स्थित श्री विशम्भर दयालु त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परास्नातक के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गये। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
समारोह का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद विपिन द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के सभासद हरिओम तिवारी सहित सभी प्रबुद्धजनों ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण योजना से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ को विद्यार्थियों के बीच रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने कहा कि आज का दौर डिजिटल और टेक्नोलॉजी का है। इस युग से युवाओं को जुड़ना बहुत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के सभी युवाओं को समान रूप से स्मार्ट फोन एवं टेबलेट आदि देकर समर्थवान बनाने का काम कर रही है। प्राचार्य ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी अपनी ज्ञानात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए इन संसाधनों का उपयोग करेगें। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग रावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन में डॉ. मनीषा बाजपेई, डॉ. रजनीश कुमार, अमित कुमार प्रजापति, डॉ. कुलदीप शुक्ला,कार्यालय लिपिक अनिल कुमार, योगेन्द्र सिंह, वरुण कुमार आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।