कलयुग की माँ ने 2 बच्चों की ली जान

0
33

असोहा,उन्नाव।ढाई साल की बच्ची और छह माह के बच्चे की मौत, पति ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप
उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना में ढाई साल की बच्ची और छह महीने के मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत बच्चों के पिता रोहित (34) ने पत्नी नेहा पर बच्चों को ज़हर देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
रम्माखेड़ गांव निवासी रोहित, जो अंडे की दुकान चलाता है, ने बताया कि दस दिन पहले पत्नी नेहा से खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नेहा अपने मायके चली गई, जबकि दोनों बच्चे—सोनाक्षी (2.5 वर्ष) और ऋतिक (6 माह)—पिता रोहित के पास ही रह गए थे।
सोमवार सुबह हुआ हादसा
सुबह 8 बजे नेहा अचानक खेत में पहुंची और कहा कि उसे बच्चों से मिलना है। रोहित, अपनी साली निकिता को साथ लेकर खेत गया। वहां बातचीत के दौरान नेहा ने दोनों बच्चों को गोद में लिया। तभी कुछ जानवर खेत में घुस आए और रोहित उन्हें भगाने चला गया। जब वह लौटा, तो नेहा ने बच्चों को लौटाते हुए कहा, “मेरा काम हो गया।”
बच्चों की बिगड़ती हालत, अस्पताल में मौत
बच्चों को लेकर जैसे ही रोहित घर की ओर लौटा, छह महीने का ऋतिक तड़पने लगा। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं, और संभावित ज़हर या अन्य संदिग्ध पदार्थ की जांच की जा रही है।
2021 में हुई थी शादी
रोहित और नेहा की शादी वर्ष 2021 में पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई थी। समय के साथ घरेलू विवाद बढ़ते गए। मृत बच्चों की संदिग्ध मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
“संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूमों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।”
पूरे गांव में मातम पसरा है। रोहित का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here