उन्नाव।आज सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति की ओर से स्वास्थ्य सेवा शिविर शारदा क्लीनिक न्यू कया जांच केंद्र अजीत सिंह गेट हिरन नगर में आयोजित किया गया जिसमें सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला व प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य सेवा समिति उत्तर प्रदेश के डॉक्टर आर पी तिवारी व डॉक्टर कामना तिवारी व डॉक्टर वी के साहू आदि लोगों के द्वारा आदि सीनियर डॉक्टर के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें जांच केंद्र के कार्यकर्ता भी शामिल रहे न्यू कया जांच केंद्र के कार्यकर्ता भी शामिल रहे जिसमें सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह व युवा उपाध्यक्ष ओमी मिश्रा,प्रताप सिंह,भोला यादव,अंशु यादव, काजल यादव,व अपूर्व यादव, हिमांशु पटेल,सूरज यादव, अनुराग शर्मा,शैलेंद्र यादव, अंशिका सिंह, आदि लोगों ने भारी सहयोग किया व सर्व सनातन स्वास्थ्य सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आर पी तिवारी पूर्व सीएमओ ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य हर ग्राम पंचायत में जाकर के निशुल्क मरीज को देखा जाएगा और उचित इलाज किया जाएगा।
देखे फोटो।