उन्नाव के 856 सिपाही बने “शक्ति का प्रतीक”, अमित शाह और योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

0
25

उन्नाव।लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में रविवार को इतिहास रचा गया।देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में नवनियुक्त सिपाहियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे।
उन्नाव जनपद से चयनित 856 अभ्यर्थियों के लिए यह दिन गौरव और सम्मान से भरा रहा।
जिलेभर के थानों में हुआ सीधा प्रसारण
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जिले के 21 थानों और पुलिस लाइन सभागार में किया गया।
एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर प्रोजेक्टर और स्क्रीन की विशेष व्यवस्था की गई, ताकि सभी चयनित अभ्यर्थियों के परिजन और स्थानीय नागरिक भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकें।
भावुक हुए परिजन, गूंजे तालियों के स्वर
थानों में जैसे ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपने का दृश्य सामने आया, परिजन खुशी से भावुक हो उठे।
नवनियुक्त सिपाहियों के परिजनों की आंखों में गर्व था और माहौल तालियों से गूंज उठा।
सरकार का संदेश स्पष्ट:
“युवा शक्ति ही उत्तर प्रदेश की सुरक्षा की रीढ़ है।
कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए
हर योग्य अभ्यर्थी को मिलेगा पूरा सम्मान।”
न्यू हिंदुस्तान पत्रिका की बधाई:
उन 856 युवा सिपाहियों को हार्दिक शुभकामनाएं,
जो आज से कानून, निष्ठा और सेवा का प्रतीक बन गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here