असोहा,उन्नाव।जय माँ डेहवा देवी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आज रविवार 1 बजे माँ डेहवा देवी ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला गढ़ीचुनौटी व निमैचा के मध्य खेला गया। गढ़ीचुनौटी ने ट्रांस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निमैचा ने निर्धारित 14 ओवरों में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। निमैचा की तरफ से कप्तान गोलू ने सर्वाधिक 34 रन बनाये वही गढ़ीचुनौटी की तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़ीचुनौटी की टीम ने 13 ओवरों में ही 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच 1 विकेट से जीत लिया।मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे आदित्य को अयोजन कर्ताओ अजय सविता,बब्लू, गोलू,मनोज गुप्ता,राहुल,हिमान्शु,रोहित सहित सभी ने मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट में गोसाइखेड़ा, निमैचा,पाठकपुर, सरैया असोहा,गढ़ी चिनोटी,रामपुर,काथा सहित 16 टीमो ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला देखने सैकड़ो की संख्या में दर्शक आये।