कानपुर।श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा गुजैनी ए ब्लॉक निकट रामलीला मैदान स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर बाबा की निशान यात्रा व संकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जहां श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया वही महोत्सव में भक्तों ने भक्तिमय वातावरण में श्री श्याम प्रभु के अलौकिक श्रृंगार,अखंड ज्योति, छप्पन भोग और महाआरती से श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही भजन गायिका मानसी त्रिवेदी ने बाबा श्याम मेरे घर आ जाइए…से बाबा का गुणगान किया। इसी प्रकार से आए भजन गायकों ने भी बाबा श्याम के भजनों को गाकर पूरे माहौल को भक्तिभाव से भर दिया वही आए भजन गायकों ने भक्तों को भजन सुनाए जिसमें अंगुली पकड़ के ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला…. हारे हारे हारे हारे के सहारे, बैठा जो खाटू में उस से कहना है, श्याम मेरे श्याम श्याम मेरे श्याम… व अन्य भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया सुबह करीब चार बजे आरती के पश्चात महोत्सव का समापन हुआ एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित राजकुमार तिवारी,देव अग्निहोत्री,संजय तिवारी,विवेक तिवारी,अंकित तिवारी,काव्य मेहरोत्रा,राहुल तिवारी,अमोल वर्मा,रिंकू ठाकुर,विक्रम कपूर सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे।
देखे फोटो।