उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलीन्द पंचायत भवन में तैनात चकबंदी कानूनगो जगदीश प्रसाद (50)का शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीतापुर जनपद के कहिमारा माखपुर निवासी जगदीश प्रसाद पिछले एक महीने से देवगांव परगना में चकबंदी कार्य की निगरानी कर रहे थे।
घटना शनिवार को तब सामने आई जब गांव निवासी शुभम यादव पंचायत भवन पहुंचा और कानूनगो को अचेत अवस्था में पाया।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद्र मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, जिसके बाद शव का बिसरा सुरक्षित रखकर रासायनिक जांच के लिए भेजा गया है।हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस
एएसपी प्रेमचंद्र ने कहा:
“हम साजिश, आत्महत्या और दुर्घटना – तीनों कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं। पंचायत भवन में मौजूद सभी वस्तुएं सील कर दी गई हैं।”बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी।