उन्नाव।जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 23 श्याम प्रकाश श्रीवास्तव जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज दूसरा मैच पी के सी क्लब और आइडियल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें आइडियल क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पी के सी क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 33 ओवरों में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। जिसमें रिकी पासवान 42,शुभम राजपूत 30 तथा प्रांजुल ने 22 रनों का योगदान दिया।आइडियल क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविजित यादव ने तीन सौरभ यादव व आनन्द प्रताप ने दो दो विकेट प्राप्त किए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइडियल क्लब की टीम एक समय बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रही थीं लेकिन फिर पी के सी के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अगले 58 रनों में ही सभी 10 विकेट गिराकर आइडियल क्लब की 141 रनों पर समेट दिया और 12रनों से मैच जीत लिया। आइडियल क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य गुप्ता ने 44, गाज़ी ने 37 तथा सरवन यादव ने 21 रनों का योगदान दिया। पी के सी क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिमेष सैनी व आयुष ने तीन तीन तथा प्रद्युमन ने दो विकेट प्राप्त किए। इससे पहले मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजय श्रीवास्तव ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया और उनको प्रोत्साहित किया। मैच के पश्चात संयुक्त सचिव विकास सिन्हा ने अनिमेष सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर नवीन सिन्हा शंकर श्रीवास्तव, ओम मिश्रा, शाकिर हुसैन, अमित चतुर्वेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला मैच 23जून को खेला जाएगा इससे पहले 21 जून को योगा दिवस की तैयारी हेतु मैदान को सुरक्षित रखा गया है।