सफीपुर,उन्नाव ।भाजपा द्वारा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत संकल्प सभा का क्षेत्रीय भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर की अध्यक्षता में विकास खण्ड सफीपुर सभागार में आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर बिस्तार से प्रकाश डाला गया । विकसित भारत का संकल्प लिया गया । विधायक श्री दिवाकर ने भाजपा केंद्र वो प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों पर बिन्दुसार बिस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज कुशवाहा पूर्व मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह साधु रावत शिवमंगल सिंह कंचन गुप्ता आशीष कन्नौजिया राजू सिंह चौहान कुलदीप प्रदीप तिवारी अतुल राहुल सिंह विकास सिंह लारेंस बिमल पुष्पेंद्र रावत दीपक विमल राजा शर्मा शिवबालक सिंह विवेक तिवारी सोनू पाल रानू पाण्डेय रघुवीर विमल शिव लखन सिंह सहित सफीपुर मंडल के सभी मंडल पदाधिकारियो शक्तिकेंद्र संयोजको एवं बूथ अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया ।