कानपुर।देश में परीक्षा की तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने गर्व के साथ घोषणा की है कि नीट यूजी 2025 की प्रतिष्ठित परीक्षा में कानपुर शाखा से 4 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, दृढ़ संकल्प, और एईएसएल द्वारा प्रदान किए गए बेहतरीन मार्गदर्शन और मेंटरशिप का परिणाम है। यह परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आधिकारिक रूप से घोषित किया गया। प्रमुख उपलब्धियाँ तनीषा – ऑल इंडिया रैंक 29,
आयुष गौतम – AIR 53, उत्कर्ष झा – AIR 132, आदित्य मिश्रा – AIR 228 इन सभी छात्रों ने एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकन लिया था,जो विशेष रूप से नीट जैसी कठिनतम मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय एईएसएल द्वारा बनाए गए मज़बूत शैक्षणिक आधार, कॉन्सेप्ट क्लैरिटी और नियमित अनुशासित अध्ययन को दिया।
छात्रों ने साझा किया हम आकाश के बेहद आभारी हैं जिन्होंने हमें इस पूरी यात्रा में मार्गदर्शन दिया। उनकी स्ट्रक्चर्ड स्टडी मटेरियल, एक्सपर्ट टीचर्स और पर्सनल मेंटरशिप ने हमें जटिल विषयों को कम समय में समझने में बहुत मदद की। बिना एईएसएल के, यह सफलता संभव नहीं होती। डी. के. मिश्रा, रीजनल डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों का शानदार प्रदर्शन हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों द्वारा दी गई इस परीक्षा में इतने उच्च अंक प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह परिणाम हमारे छात्रों की मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग और हमारी शिक्षण टीम के समर्पण को दर्शाता है। हम इन सभी को उनके मेडिकल करियर के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं
देखे फोटो ।