बांगरमऊ, उन्नाव।नगर के हरदोई उन्नाव मुख्य मार्ग पर स्थित अमित मेडिकल स्टोर के संचालक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 15 जून 2025 दिन रविवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 तक एक निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।
इस निशुल्क मैडिकल कैंप में सिर दर्द, माइग्रेन, उदासी, उलझन, घबराहट, मिर्गी या दौरा, याददाश्त व नींद में कमी, मंद बुद्धि, चिंता व गुस्सा, गर्दन व कमर दर्द, नसों के रोग, हाथ पैर का सुन्न पन, जलन, चक्कर आना, नशा मुक्ति व मानसिक समस्याओं से संबंधित सभी मरीजों को डॉ ए राजा MBBS, MD, (Neuropsychiatric) द्वारा देखा जाएगा। इसके साथ डॉ तनु सिंह MBBS, MD, (जनरल फिजिशियन) द्वारा महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों को देखा जाएगा। धर्मेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कल 15 जून 2025 दिन रविवार को नवीन मार्केट, निकट सुभाष इंटर कॉलेज के समीप स्थित अमित मेडिकल स्टोर से संपर्क कर इस निशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ उठाएं।