प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत ए0एच0पी0 घटक में भूमिहीनों के लिए आसान किश्तों पर पक्का आवास पाने का एक और मौैका दिया जा रहा है

0
13

उन्नाव।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत ए0एच0पी0 घटक में भूमिहीनों के लिए आसान किश्तों पर पक्का आवास पाने का एक और मौैका दिया जा रहा है। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण व जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा उन्नाव विभाग में आवेदन किये जा सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय/परियोजना अधिकारी डूडा आनन्द नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में ए0एच0पी0 घटक के अन्तर्गत आवेदन प्रारम्भ किये गये है। इस घटक में वह लोग आवेदन कर सकते जिनके पास कोई भूमि की उपलब्धता नहीं है। उन्हें आसान किश्तों पर पक्का आवास दिया जा रहा है। जिसके आवेदन दिनांक 16 जून 2025 दिन से 15 जुलाई 2025 तक किये जा सकते है। आवेदन किये जाने हेतु तीन जगह कैम्प लगाये गये है। जिसमें विकास भवन में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के कमरा नम्बर 16, कलेक्टेट परिसर में कैम्पों का आयोजन किया गया है। जो भी व्यक्ति उक्त घटक में आवेदन करने हेतु इच्छुक है वह सम्बन्धित कैम्प में आवेदन फार्म के साथ आधार कार्ड, आय, निवास प्रमाण पत्र साथ में लाकर आवेदन कर सकता है। किसी भी जानकारी हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा से परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here