शुक्ला गंज का विद्युत शव दाह गृह शुरू करवाने की मांग

0
17

उन्नाव।मूल अधिकार ऐशो के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मान्यता प्राप्त पत्रकार संपादक साप्ताहिक समाचार पत्र निदामत सलिल मिश्रा ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जिला प्रभारी मंत्री धर्म पाल सिंह से निवेदन किया है कि जिले के शुक्ला गंज में मां गंगा के तट पर पक्के घाट के पास आज से काफी वर्ष पहले विद्युत शव दाह गृह भवन बनाया गया था कुछ समय वह चलाया गया लेकिन उसके बाद वह आज तक नहीं चला।
कारण स्थानीय लकड़ी बेचने वाले और अन्य लोगों ने इसे नहीं चलने दिया आज भी वह बंद पड़ा है।
श्री मिश्रा ने प्रभारी मंत्री सहित जिले के जिला अधिकारी गौरांग राठी से भी निवेदन किया है कि इस मामले का संज्ञान लेकर शव दाह गृह को शुरू करवाया जाए।
आज भी कई गरीब लोग अपने परिवार के अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं और लकड़ी बेचने वालों से लेकर अन्य सबके शिकार होते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here