संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर के घाटमपुर में एक चौका देने वाला मामला आया सामने पुलिस ने जिस युवक का कागजों में पोस्टमार्टम भर दिया। वह युवक शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर बोला साहब! मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ यह सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दंग रह गए। युवक के जिंदा होने की खबर परिजनों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब पुलिस लावारिस शव की पुनः शिनाख्त कराने का प्रयास का रही है।
कानपुर देहात के ईदुरुख निवासी अजय संख्वार पुत्र मथुरा प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से कहा कि साहब! मैं जिंदा हूं, मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ। पुलिस यह सुनकर हैरान रह गई। पुलिस ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है। इसके बाद युवक ने पुलिस को पूरी दस्ता सुनाई। युवक ने पुलिस को बताया कि वह भीतरगांव कस्बा के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह ईंट भट्ठे में पुलिस उसके बारे में पूंछताँछ करने पहुंची थी, पुलिस कर्मियों ने उसे बताया कि उसकी बहन ने एक लावारिस शव की शिनाख्त उसके रूप में की है। जिसके बाद घाटमपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। तुम घाटमपुर थाने पहुंचकर अपने जिंदा होने की बात बताओ जाकर नहीं तो कागजों में तुम मृत घोषित हो जाओगे। यह सुनकर युवक परेशान हो गया। इसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर खुद के जिंदा होने का प्रमाण दिया है।
जानें क्या है,पूरा मामला
घाटमपुर नगर के मुख्य चौराहे पर गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। काफी देर बाद भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने वॉट्सएप ग्रुपों के साथ सोसलमीडिया में लावारिस युवक का शव मिलने की फोटो वायरल कर दी। देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर अजय संखवार की बहन सुमन ने शव की शिनाख्त कानपुर देहात के ईदुरुख निवासी अपने भाई अजय संख्वार पुत्र मथुरा प्रसाद के रूप में की थी, घाटमपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में युवक के शव का पोस्टमार्टम होना था। इसी बीच दोपहर में घाटमपुर थाने पहुंचकर युवक बोला साहब! मेरा पोस्टमार्टम रुकवाओ,मै जिंदा हूं। यह सुनते ही घाटमपुर पुलिस दंग रह गई। युवक खुद को जिंदा साबित करने स्वयं घाटमपुर थाने पहुंच गया।
“एसीपी ने कहा- शव की शिनाख्त कराएंगे;,
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मुख्य चौराहे पर एक युवक का लावारिस शव पड़ा मिला था, परिजनो ने शव की शिनाख्त युवक के रूप में की थी, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। हालांकि युवक ने खुद थाने पहुंचकर जिंदा होने की बात बताई है, इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रुकवाकर लावारिस शव की दोबारा शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
