असोहा,उन्नाव।आज बृहस्पतिवार सुबह जबरेला,असोहा थाना अंतर्गत जबरेला गांव में उस समय कोहराम मच गया जब दो 15 वर्षीय बच्चों के गांव के किनारे सई नदी में डूब कर मरने की दुखद सूचना मिली। आदर्श उर्फ रौनक राजपूत पुत्र गोविन्द राजपूत उम्र लगभग 15 वर्ष और शिवा साहू पुत्र लाला साहू कल बुधवार 11 बजे से गायब होने की सूचना थी परिजनों ने सम्बंधित थाने में गुमसुदगी का प्रार्थना पत्र भी दिया आज सुबह जब नदी में डूब कर मृत्यु की सूचना गांव में फैली तो गांव में हाहाकार मच गया। रौनक राजपूत अपने पिता का इकलौता पुत्र था। रौनक की माँ प्रेमा दो विवाहित और एक अविवाहित बहन है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। रौनक की मृत्यु से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरे डूबे बच्चे शिवा साहू की मां विनीता साहू की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी शिवा भी अपने पिता अयोध्या प्रसाद उर्फ लाला साहू का बड़ा पुत्र था। परिवार में उसकी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है। शिवा और रौनक दोनों की उम्र लगभग बराबर थी। दोनों की हमजोली थी। दोनों साथ-साथ रहते, चलते थे। रौनक पी०एल०के०पी० इंटर कॉलेज कालूखेड़ा में पढ़ता था क्लॉस 9 पास करके 10 में गया था इस बार दुखद समाचार सुनते ही पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। कल से गायब चल रहे बच्चों की खोज परिजन जगह कर रहे थे । आज सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए नदी के किनारे गए, तो लखनऊ उन्नाव बॉर्डर साहू कॉलोनी के सामने सईं नदी के किनारे पर कुछ उतराता देखकर गांव में खबर की। सूचना पर परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में मृत दोनों बच्चों के शव नदी से निकाले गए। मोहनलालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।