ट्रक से टकराया आटो, 6 घायल,पीएनसी कर्मियों ने एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर तीन जिलास्पताल रेफर

0
31

संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर-सागर हाईवे पर बुधवार देर रात ट्रक और ऑटो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में आटो सवार6लोग घायल हो गए। पीएनसी कर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर जहां तीन घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर किया गया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हमीरपुर की ओर से आ रहे आटो में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया ऑटो सवार घाटमपुर के जवाहर नगर पश्चिमी मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय अनिल सचान व उसमें सवार बाबा मंदिर गली निवासी 40 वर्षीय अर्चना सचान, जवाहर नगर पूर्वी निवासी 42 वर्षीय पंकज, 22 वर्षीय प्रांजलि सचान, जल्ला निवासी 25 वर्षीय अभय पांडेय और कटरा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय मुजाहिद घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और पीएनसी कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में प्रांजलि,अभय और मुजाहित को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात सामान्य कराया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here