कानपुर। मार्बल एवं टाइल्स व्यापारियों के लिए जीएसटी जागरूकता बैठक का आयोजन राज्य कर विभाग, सेक्टर-22, कानपुर के अधीनस्थ किदवई नगर क्षेत्र में मार्बल एवं टाइल्स व्यापारियों के लिए जीएसटी पंजीकरण, कर अनुपालन तथा विभागीय सहयोग से संबंधित विषयों पर एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान व्यापारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई जिसमे नए जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया एवं उसके लाभ,पूर्व से पंजीकृत व्यापारियों द्वारा राजस्व में योगदान बढ़ाने की आवश्यकता, टैक्सेशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय सहयोग की प्रक्रिया,व्यापारी दुर्घटना बीमा जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने भी खुलकर अपने सुझाव एवं जिज्ञासाएं साझा कीं, जिनका अधिकारियों द्वारा तत्परता से समाधान किया गया। इस पहल का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय और विभाग के मध्य विश्वास एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है। बैठक में एडिशनल कमिश्नर आर. एस. विद्यार्थी एवं जॉइंट कमिश्नर रमेश सिंह बैंस के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में खंड-22 की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती सुषमा उपाध्याय एवं असिस्टेंट कमिश्नर शिवेंद्र जायसवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई।